Ankita-Vicky Jain Wedding: Ankita Lokhande और Vicky Jain की शादी की सारी डिटेल्स आई सामने, जानिए कब क्या सेरेमनी होंगी
Ankita Lokhande Vicky Jain Wedding Plan: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अगले महीने शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. उनकी शादी की सारी डीटेल्स भी सामने आ गयी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंकिता 14 दिसंबर को विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी.
खबरों के मुताबिक अंकिता और विक्की जैन की शादी मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में होगी. शादी की रस्में तीन दिनों तक चलेंगी
रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकिता और विक्की जैन की शादी के रस्में 12 से 14 दिसंबर के बीच निभाई जाएंगी. 12 दिसंबर को एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी होगी. इसके बाद 13 दिसंबर को हल्दी और संगीत का फंक्शन रखा गया है.
अंकिता और विक्की जैन 14 दिसंबर की हमेशा के लिए एक हो जाएंगे. शादी की रस्में इस दिन सुबह से ही शुरू हो जाएंगी. जबकि शाम को रिसेप्शन रखा गया है.
अंकिता और विक्की जैन की शादी पूरे रीति रिवाजों के साथ होगी. जिसके लिए खास तैयारियां की गईं हैं. मेहंदी के लिए ब्राइट पॉप और वाइब्रेंट अटायर की थीम रखी गई है.
हल्दी की सेरेमनी की थीम पीले रंग में रखी गई हैं. होने वाले दूल्हा-दुल्हन समेत इस फंक्शन में आने वाले सभी मेहमान पीले अटायर में ही नजर आएंगे.
अंकिता और विक्की की संगीत सेरेमनी भी बेहद खास होगी. जिसमें जमकर धमाल मचने वाला है. इस सेरेमनी की थीम इंडो वेस्टर्न रखी गई है.
अंकिता और विक्की जैन एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे. जिसके बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया. अंकिता अक्सर विक्की के साथ अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. जो फैंस को काफी पसंद आती हैं.