टीवी की ये चाइल्ड आर्टिस्ट 18 साल बड़े एक्टर्स को करेंगी ‘इश्क में घायल’, सोशल मीडिया पर ग्लैमरस तस्वीरों से मचाती हैं गदर
टीवी एक्ट्रेस रीम शेख ने लंबे समय से छोटे पर्दे पर राज कर रही हैं. उन्होंने 8 साल की उम्र में टीवी में काम करना शुरू किया था.
रीम शेख का डेब्यू टीवी शो ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ में लीड रोल में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने कई पॉपुलर सीरियल्स में काम किया.
रीम शेख अभी तक ‘चक्रवती अशोक सम्राट’, ‘तू आशिकी’, ‘फना’ और ‘तुझसे है राब्ता’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं.
रीम शेख सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्टार्स में से एक हैं. वह अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
रीम शेख असल जिंदगी में बहुत सिजलिंग हैं. वह इंडियन आउटफिट्स के साथ-साथ वेस्टर्न ड्रेस में भी अपनी अदाओं का जादू चला देती हैं.
20 साल की रीम शेख जल्द ही ‘इश्क में घायल’ सीरियल में नजर आएंगी. शो में वह टीवी एक्टर करण कुंद्रा और गश्मीर महाजनी के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी.
रीम शेख से करण कुंद्रा और गश्मीर दोनों ही बड़े हैं. करण जहां 38 साल के हैं, वहीं गश्मीर 37 साल के. ऐसे में रीम और दोनों एक्टर्स के बीच करीब 18 साल का अंतर है.