Sakshi Tanwar से Sushmita Sen तक, बिना शादी के मां बनीं ये हसीनाएं, बच्चों की अकेले कर रहीं परवरिश
टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक, कई अभिनेत्रियों ने समाज के खिलाफ जाकर कुछ ऐसे कदम उठाए, जिससे उन्हें खूब सराहना मिली. ऐसी कई अभिनेत्रियां रहीं, जिन्होंने शादी नहीं की, लेकिन वे मां बन गईं.
Ekta Kapoor Son: टीवी की क्वीन कही जाने वाली प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी शादी नहीं की है. उन्होंने ने साल 2019 में एक बेटे का स्वागत किया था. वह सरोगेसी के जरिए मां बनी थीं. उन्होंने अपने बेटे का नाम रवि रखा है.
Sushmita Sen Adopted Kids: सुष्मिता सेन ने 24 साल की उम्र में एक बेटी को गोद लिया था. इसके बाद उन्होंने एक और बेटी को गोद लिया था. उनकी बेटियों का नाम अलीषा और रेनी सेन है. वह अकेले अपनी बच्चियों की परवरिश कर रही हैं.
Neena Gupta Daughter: नीना गुप्ता भी बिना शादी के मां बन गई थीं. उन्होंने मसाबा गुप्ता को 1989 में जन्म दिया था. उन्होंने अपनी बेटी को अकेले पाला है.
Mona Ambegaonkar: साल 2005 में टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस मोना अंबेगांवकर ने भी बिना शादी के एक बेटी को जन्म दिया था. कहा जाता है कि, ये बेबी उनके को-स्टार दयानंद शेट्टी का था, जिनके साथ वह काफी समय तक रिलेशनशिप में रहीं, लेकिन एक्ट्रेस ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया था.
Sakshi Tanwar Daughter: साक्षी तंवर ने साल 2018 में 9 महीने की बच्ची को गोद लिया था. उन्होंने बिना शादी के ही मां बनने का फैसला किया था. वह 50 की उम्र में कुंवारी हैं और अकेले अपनी बेटी दित्या की परवरिश कर रही हैं.