Rakhi Sawant Mother Last Rites: मां के निधन से टूटीं राखी सावंत का दुख बांटने पहुंचे ये सितारे, दिलासा देती दिखीं फराह खान
राखी सावंत की मां जया सावंत का 28 जनवरी 2023 को निधन हो गया था. कैंसर से लंबी जंग के बाद उन्होंने आखिरी सांस ली थी.
बीते दिन राखी सावंत की मां का अंतिम संस्कार था. राखी सावंत की मां के अंतिम संस्कार में कई सेलेब्स एक्ट्रेस को सांत्वना देने पहुंचे.
‘बिग बॉस’ फेम रश्मि देसाई भी राखी सावंत की मां के अंतिम संस्कार में पहुंचीं और उनकी मां के निधन पर शोक जताया.
अंतिम संस्कार में पहुंची रश्मि देसाई काफी उदास लग रही थीं. राखी सावंत के दुख को देख रश्मि देसाई का दिल टूट गया था.
फराह खान भी राखी सावंत की मां के अंतिम संस्कार में पहुंची थीं. उन्होंने राखी को संवेदना दी और उनका हिम्मत बढ़ाया.
फराह खान के साथ राखी सावंत अपना दुख बाटती हुई नजर आईं. वह फूट-फूटकर रो रही थीं और फराह उन्हें सांत्वना दे रही थीं.
रश्मि और फराह के अलावा छोटे पर्दे से जुड़े कई सितारे भी पहुंचे थे. सलमान खान ने भी राखी को कॉल कर मां के निधन पर शोक जताया था.