आखिर क्यों करना पड़ा 'रामायण' की 'सीता' को बी ग्रेड फिल्मों में काम, फिर यूं चमकी किस्मत
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 05 Jul 2025 04:02 PM (IST)
1
रामायण की सीता उर्फ दीपिका चिखलिया ने अपने करियर की शुरुआत सुन मेरी लैला से की थी. हालांकि, ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई.
2
उसके बाद दीपिका को पत्थर, भगवान दादा और घर संसार जैसी फिल्मों में काम किया. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.
3
लगातार फ्लॉप होने के बाद दीपिका को बॉलीवुड में काम मिलना मुश्किल हो गया. उसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे की तरफ रुख किया.
4
दीपिका को पेइंग गेस्ट और विक्रम बेताल जैसे शोज में देखा गया. इनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था.
5
ऐसे में उन्हें फिल्में मिलनी मुश्किल हो गई. दीपिका ने उसके बाद हॉरर और बी ग्रेड फिल्मों का रुख किया.
6
चीख और रात के अंधेरे जैसी फिल्मों में दीपिका ने बिंदास सीन दिया. एक में तो उन्होंने बाथटब सीन भी दिया.
7
लेकिन, रामानंद सागर के रामायण ने उनकी किस्मत बदल दी.