क्या पहचान पाएंगे जूनियर-जी को? सालों बाद कैसे दिखते हैं आपके पसंदीदा कलाकार?
डीडी नेशनल पर 2001 में शो आया जूनियर जी और इसने 90 के दशक के सभी बच्चों के मन में अपनी जगह बना ली. उस समय हर एक बच्चे ने जूनियर जी बनने का ही सपना देखा था. शो के लीड कैरेक्टर हो या फिर विलेन सभी ने बच्चों के मन को मोह लिया था. आइए जानते हैं 24 साल बाद जूनियर जी के किरदारों का ट्रांसफॉर्मेशन.
जूनियर जी में लीड एक्टर यानी गौरव का किरदार अमितेश कोचर ने निभाया था. उस समय ये बच्चा रातों–रात स्टार बन गया. इस शो के बाद उन्हें ज्यादा शोज करते नहीं देखा गया. लेकिन उनका एक यूट्यूब चैनल है जहां वो अपने ट्रैवल के ब्लॉग्स डालते रहते हैं. अब वो ट्रैवल ब्लॉगर बन चुके हैं.
मुग्धा चापेकर ने जूनियर जी में गौरव यानी जूनियर जी की दोस्त का किरदार निभाया था. एक्ट्रेस के बाद में पृथ्वी राज चौहान, साहेब बीवी और बॉस, सतरंगी ससुराल जैसे शोज में काम किया. रवीश देसाई संग शादी के 9 साल बाद 2025 में कपल का तलाक हो गया.
शो में शांति आंटी का किरदार मीनाक्षी वर्मा ने निभाया था. शो में इनका किरदार काफी खड़ूस आंटी का था जिन्होंने जूनियर जी को बहुत परेशान किया. बता दें, एक्ट्रेस आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.
केके गोस्वामी ने जूनियर जी में बौना का किरदार निभाया था. इसके बाद वो कई हिट सीरियल्स और हिंदी सिनेमा का भी हिस्सा रहे. अब वो 51 साल के हो चुके हैं और एक्टर में भी 24 साल बाद कुछ खास बदलाव नहीं आया है. अभिनेता आज भी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने अभी भोजपुरी इंडस्ट्री का रुख किया है.
जूनियर जी में फ्योमांचो नाम का एक विलेन था. इस कैरेक्टर में प्रमोद माउंथो नजर आए थे. 24 सालों बाद भी एक्टर में कुछ खास बदलाव नहीं आए हैं. उन्होंने 'खलनायक', 'दिलवाले', 'राजा हिन्दुस्तानी' जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. 2019 तक उन्होंने इंडस्ट्री में काम किया लेकिन इसके बाद उन्हें किसी प्रोजेक्ट में देखा नहीं गया. आजकल वो मुंबई में अपने परिवार के साथ वक्त बिताते हैं.
सुनीला करंबेलकर ने जूनियर जी में हेलमा नाम के विलेन का किरदार निभाया था. इसके बाद भी उन्होंने कई हिट सीरियल में काम किया और आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.