'रामायण' में रणबीर कपूर से पहले राम का किरदार निभा चुके हैं ये सितारे, लिस्ट में शामिल दो साउथ सुपरस्टार्स
नितेश तिवारी की 1600 करोड़ में बन रही फिल्म 'रामायण' के दोनों पार्ट में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म का पहला पार्ट दिवाली 2026 पर रिलीज होगा जबकि दूसरा पार्ट दिवाली 2027 पर थिएटर्स में दस्तक देगा.
दिग्गज एक्टर अरुण गोविल नितेश तिवारी की 'रामायण' में राजा दशरथ बनेंगे. वे 1987 में रामानंद सागर की 'रामायण' में राम बनकर दर्शकों के दिलों पर राज कर चुके हैं.
एक्टर गुरमीत चौधरी ने 2008 के टीवी शो 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाया था.
2015 में आए टीवी शो 'संकटमोचन महाबलि हनुमान' में नजर आ चुके हैं. इस माइथोलॉजिकल शो में एक्टर ने भगवान राम की भूमिका निभाई थी.
टीवी सीरियल 'राम सिया के लव कुश' में हिमांशु सोनी ने भगवान राम का किरदार अदा किया था. दर्शकों को उनकी परफॉर्मेंस काफी पसंद आई थी.
बहुत कम लोग जाने हैं कि साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी पर्दे पर भगवान राम का किरदार अदा कर चुके हैं. वे 1997 की 'रामायण' में राम अवतार में दिखे थे.
सुपरस्टार प्रभास फिल्म 'आदिपुरुष' में भगवान राम के रोल में नजर आए थे. ये फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी जो दर्शकों की उम्मीदों पर पूरा उतरने में नाकाम साबित रही.