दो साल की हुई राहुल वैद्य-दिशा परमार की बेटी, रोते-रोते काटा केक, देखें 10 क्यूट फोटोज
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 21 Sep 2025 01:23 PM (IST)
1
हाल ही में दिशा और राहुल ने अपनी बेटी का दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट किया.
2
जिसकी तस्वीरें दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
3
दिशा और राहुल की बेटी का नाम नव्या वैद्य है.
4
नव्या हाल ही में 20 सितंबर को 2 साल की हुई है.
5
दिशा और राहुल ने बेटी का बर्थडे फैमिली के साथ बड़े धूमधाम से सेलिब्रेट किया.
6
नव्या ने पिंक कलर की ड्रेस पहनी थी और दो चोटी बनाए थी. वो बहुत क्यूट लग रही थीं.
7
केक कटिंग के दौरान नव्या रोती नजर आई. लेकिन वो काफी क्यूट लग रही थी.
8
नव्या का बर्थडे केक भी देखने में काफी सुंदर लग रहा था.
9
दिशा और राहुल ने बेटी के साथ अलग-अलग पोज में फोटोज क्लिक करवाईं.
10
दिशा और राहुल की बेटी की बर्थडे की ये तस्वीरें सोशल मीडीया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.