नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी की 10 तस्वीरें, ग्लैमरस फोटोज देख थाम लेंगे दिल
नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी का नाम राबिया सिद्धू है.
30 साल की राबिया पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं और उनका स्टाइल और हुनर उन्हें युवाओं के बीच खासा बनाता है.
राबिया के लुक्स और पर्सनेलिटी की बात करें तो वो किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगातीं. राबिया बेहद ही स्टाइलिश हैं.
इस तस्वीर में राबिया ब्लैक कलर के सैटिन गाउन में नजर आ रहीं हैं. उनका ये लुक बेहद क्लासी और ग्लैमरस है.
इस तस्वीर में राबिया बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आ रहीं हैं. उन्हें हैवी इयरिंग्स कैरी किए है और ओपन हेयर्स के वो बेहद खूबसूरत दिख रहीं हैं.
इस तस्वीर में राबिया ने ब्लेजर और पेंट कैरी किया हुआ है साथ ही उन्होंने हाई हील बूट्स वहीं कैरी किए है. बोल्ड रेड लिप्स के साथ राबिया का ये लुक बेहद क्लासी है.
इस तस्वीर में राबिया काफी रॉयल नजर आ रहीं हैं. उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है साथ ही स्टॉकिंग्स और हाई हील्स भी कैरी की है जो कि लुक को और भी एलिगेंट और ग्रेसफुल बना रही हैं.
इस तस्वीर में राबिया ने ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी हुई है. खुले बाल और नेचुरल ब्यूटी के साथ वो काफी सुंदर दिख रहीं हैं.
इस तस्वीर में राबिया ने पिंक कलर की डीप नेक ड्रेस पहनी है. उनका ये स्टाइलिश लुक उन्हें और भी उभार रहा है..
इस तस्वीर में राबिया ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहीं हैं. उन्होंने पेस्टल कलर का लहंगा कैरी किया है. सिंपल एक्सेसरीज और बन बनाकर उन्होंने इस लुक को मॉडर्न टच दिया .