'प्यार का पहला नाम राधा मोहन' की राधा की 10 तस्वीरें, बेहद ही ग्लैमरस हैं निहारिका रॉय, ये फोटोज हैं सबूत
निहारिका रॉय के शो 'प्यार का पहला नाम राधा मोहन' में टीआरपी लिस्ट में भी जमकर बवाल काटा था. जबसे शो शुरू हुआ था अक्सर टॉप 10 की लिस्ट में शामिल रहता था.
निहारिका रॉय को 'प्यार का पहला नाम राधा मोहन' में सीरियल में शब्बीर अहलूवालिया के संग रोमांस करते देखा गया था. हालांकि, दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई थी.
आपको ये बाद जानकर हैरानी होगी कि निहारिका रॉय और शब्बीर की उम्र बहुत ज्यादा फासला है. दोनों के बीच 22 साल का एज गैप है.
बता दें शो के दौरान निहारिका की उम्र महज 21 साल थी. वहीं, शब्बीर 43 साल के थे. लेकिन, दोनों की ऑन-स्क्रीन जोड़ूी काफी हिट साबित हुई.
अपने करियर की शुरुआत निहारिका ने ‘भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप’ से 2013 में की थी. इस शो में उन्हें सौभाग्यवती के कैरेक्टर में देखा गया था.
निहारिका को इसके बाद ‘सावधान इंडिया’ और ‘तेरा यार हूं मैं’ जैसे सीरियल्स में देखा गया. एक्टिंग के अलावा वो एक ट्रेंड डांसर भी हैं.
निहारिका ने टीवी शोज के अलावा ‘बॉडी कोड’ और ‘मैक्स प्रोटीन’ जैसे एड्स में काम भी किया है, जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया.
निहारिका सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी एक से बढ़कर एक ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
निहारिका के इंस्टाग्राम 279K फॉलोवर्स हैं जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आते हैं.