'कुंडली भाग्य' की पलकी की 10 तस्वीरें, मां बनने के बाद इतनी बदल चुकी हैं एक्ट्रेस
सना सैयद ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि शादी के बाद उनकी जिंदगी काफी बदल गई है. लाइफ में कुछ बदलाव होते हैं, जो अच्छे के लिए होते हैं.
एक्ट्रेस ने कहा कि जब आप अपनी जिंदगी में खुश होते हो तो सब अच्छा होता है. सना ने कहा था कि मेरे पति मेरे लिए वाकई लकी हैं, क्योंकि शादी के बाद से मुझे बेहतर अवसर मिल रहे हैं.
मेरी फैमिली, सास-ससुर और मेरे पति सभी मुझ पर बहुत प्राउड फील करते हैं. एक्ट्रेस अपनी फैमिली से मिलने वाले सपोर्ट को लेकर खुद को बेहद खुशनसीब मानती हैं.
कुंडली भाग्य में जब 20 साल का लीप आया था, उसी दौरान पलकी के कैरेक्टर में सना सैयद नजर आई थीं.
हालांकि, प्रेग्नेंसी के दौरान सना ने इस शो को अलविदा कह दिया. शादी के तीन साल बाद एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया.
फिलहाल सना सैयद अपनी मदरहुड जर्नी को एंजॉय कर रही हैं. लेकिन, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.
सना सैयद सोशल मीडिया के जरिए फैंस को खुद के बारे में अपडेट देती रहती हैं.
सना के इंस्टाग्राम पर 629k फॉलोवर्स हैं जो उन्हें बेहद पसंद करते हैं. एक्ट्रेस के फैंस उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं.
सना सैयद हर आउटफिट में कमाल की लगती हैं. फिर चाहे वो इंडडियन हो या वेस्टर्न. हर लुक में एक्ट्रेस स्टनिंग दिखती हैं.
सना सैयद कुंडली भाग्य के अलावा और भी कई पॉपुलर शोज में में नजर आ चुकी हैं, जिनमें से एक है दिव्य दृष्टि और स्पाई बहू.