'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में आए बिल गेट्स, ये इंटरनेशनल स्टार्स भी शोज में दिखा चुके हैं जलवा
इंटरनेट पर स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. इंडियन टीवी के सास-बहू ड्रामा शो में बिल गेट्स जैसी शख्सियत का एंट्री होना किसी भी फैन या टीम के लिए गर्व का पल कहा जा सकता है. दर्शक इस मौके को लेकर काफी उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा भी जोरों पर है.
बिल गेट्स का शो में वर्चुअल प्रोमो हाल ही में दर्शकों के सामने पेश किया गया है. इस प्रोमो में बिल गेट्स ने शो की झलकियां और कुछ मजेदार पलों को अपने अंदाज में पेश किया, जिससे दर्शकों में उत्साह और जिज्ञासा दोनों बढ़ गई हैं.
बता दें कि इससे पहले और भी कई इंटरनेशनल स्टार्स इंडियन टीवी में आकर सुर्खियां बटोर चुके हैं. हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ 2018 में शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में गेस्ट बनकर आए थे. उनकी एंट्री ने शो को और भी खास बना दिया.
अमेरिकन एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने 'बिग बॉस 4' में स्पेशल गेस्ट के तौर पर अपनी एंट्री देकर शो में तहलका मचा दिया था. उन्हें तीन दिन तक शो में देखा गया और कहा जाता है कि इस दौरान उन्हें भारी रकम, लगभग 2.5 करोड़ रुपये, फीस के रूप में दी गई थी. पामेला को बिग बॉस के इतिहास में सबसे महंगे गेस्ट के तौर पर भी याद किया जाता है. उनके आने से शो की ग्लैमर और लाइमलाइट दोनों बढ़ गई थी, वहीं सलमान खान के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
विल स्मिथ के अलावा, कपिल शर्मा के शो में एड शिरीन भी अपने गाने और मस्ती भरे अंदाज के साथ नजर आ चुके हैं. उनके आने से शो में ग्लैमर और इंटरनेशनल फ्लेयर बढ़ गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.
कपिल शर्मा के शो में जैकी चैन ने भी आकर धमाल मचाया था.
फेमस ब्रिटिश शेफ गॉर्डन रैमसे ने 'मास्टरशेफ इंडिया' में स्पेशल अपीयरेंस देकर शो में रोमांच और उत्साह की पूरी भरमार लगा दी. उनके आने से प्रतियोगियों और दर्शकों दोनों के बीच उत्साह देखने लायक था.