Puja Banerjee-Kunal Verma से लेकर Charu Asopa- Rajeev Sen तक ने एक ही शख्स से दो बार रचाई शादी, लिस्ट में इस कपल का नाम भी शामिल
बॉलीवुड से लेकर टीवी की दुनिया तक इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. कई एक्ट्रेस शादी कर चुकी हैं तो वहीं कई आने वाले दिनों में शादी करने वाली हैं. आज हम उस कपल के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने दो बार शादी की है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में रीटा रिपोर्टर की भूमिका निभा चुकी एक्ट्रेस प्रिया आहूजा दोबारा शादी करने की प्लानिंग करती हुई नजर आ रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी हुई है. प्रिया मां बनने के बाद दोबारा दुल्हन बनने जा रही हैं.
टीवी के पॉपुलर कपल कुणाल वर्मा और पूजा बनर्जी ने लॉकडाउन के दौरान अपनी शादी रजिस्टर कराई थी. दोनों का एक बेटा भी हो चुका था. अब फिर से इस कपल ने 15 नवंबर को बंगाली रीति रिवाज से गोवा में सात फेरे लिए.
टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने राजीव सेन से दो बार शादी की थी. इस कपल ने पहले कोर्ट मैरिज की उसके बाद राजस्थानी और बंगाली रीति-रिवाज से शादी की.
बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत के संग दो बार सात फेरे लिए हैं. इनके दोनों ब्राइडल लुक को फैंस का खूब प्यार मिला था.
देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी भी दो बार शादी कर चुके हैं. पहले इस कपल ने साल 2006 में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. बाद में 2011 में परिवारवालों के सामने रजिस्टर मैरिज की.