Bollywood Actors Lookalike in TV industry: बॉलीवुड स्टार्स के हमशक्ल लगते हैं ये टीवी एक्टर्स, तस्वीर देख कोई भी खा जाए धोखा
कई टीवी एक्टर्स ऐसे हैं जो देखने में कहीं ना कहीं मशहूर फिल्मी सितारों की तरह लगते हैं. सोशल मीडिया में इन एक्टर्स की तमाम ऐसी तस्वीरें हैं जिन्हें देख कर बता पाना मुश्किल है कि कौन सी तस्वीर किसकी है. आइए डालें उन्हीं अभिनेत्रियों पर एक नजर
बॉलीवुड एक्टर संजय खान के बेटे और अभिनेता जायद खान अब फिल्मों में बहुत कम नजर आते हैं. टीवी एक्टर पराग चड्ढा उनके हमशक्ल नजर आते हैं.
शर्मिला टैगोर अपने जमाने की मशहूर अदाकारा थीं. सैफ अली खान शर्मिला टैगोर के ही बेटे हैं. टीवी एक्ट्रेस डिंपी गांगुली काफी हद तक शर्मिला टैगोर जैसी दिखती हैं.
एक्ट्रेस निकी अनेजा वालिया कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. निकी सोशल मीडिया में खूब एक्टिव रहती हैं. निकी देखने में हूबहू माधुरी दीक्षित की तरह लगती हैं.
कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल दिवंगत अभिनेत्री परवीन बॉबी की तरह दिखती हैं. दोनों की तस्वीरें देख अंदाजा लगाना मुश्किल होता है कि कौन सी तस्वीर किसकी है.
कसौटी जिंदगी के 2 में प्रेरणा का किरदार निभाया है एक्ट्रेस एरिका फ्रनांडिस ने. एरिका देखने में बिल्कुल एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज की तरह लगती हैं.