शादी के इतने सालों बाद भी मां नहीं बन पाईं हैं ये एक्ट्रेसेस, एक तो कई बार झेल चुकी हैं IVF का दर्द
पायल और संग्राम के बीच इन दिनों बहुत लड़ाई चल रही है. हाल ही में दोनों का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें जिसमें पायल अडॉप्शन के लिए संग्राम से पेपर मांगती नजर आ रही हैं.
पायल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके बताया कि वो मां नहीं बन सकती हैं इस वजह से वो बच्चा अडॉप्ट करना चाहती हैं लेकिन संग्राम बच्चा गोद नहीं लेना चाहते हैं.
टीवी की एक्ट्रेस सरगुन मेहता हर जगह छाई हुई हैं. उनकी और रवि दुबे की शादी 2013 में हुई थी. ये कपल अभी तक पेरेंट्स नहीं बने हैं.
संभावना सेठ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो व्लॉग बनाती रहती हैं. संभावना मां बनना चाहती हैं. वो कई बार आईवीएफ करवा चुकी हैं लेकिन ये सफल नहीं रहा है. संभावना मां बनने को तरस रही हैं.
अंकिता लोखंडे टीवी की फेवरेट बहुओं में से एक हैं. अंकिता और विक्की जैन अपनी फैमिली प्लानिंग की सोच रहे हैं. मगर अभी तक ये पेरेंट्स नहीं बन पाए हैं,
इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला टीवी इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं. कविता 43 साल की हो गई हैं. अभी कविता का प्रेग्नेंट होने का कोई इरादा नहीं है.
दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की शादी को 7 साल हो चुके हैं. फैंस को इस कपल की गुड न्यूज का इंतजार है. दिव्यांका अभी तक मां नहीं बन पाईं हैं.