Jheel Mehta Wedding: दुल्हन बनीं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की सोनू, लाल जोड़े में दुल्हन बन लगीं बला की खूबसूरत
झील मेहता ने अपने लॉन्ग टाइण बॉयफ्रेंड आदित्य दुबे से शादी की है. उनकी शादी की वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. शादी के जोड़े में झील बहुत प्यारी लग रही थीं.
झील ने लाल रंग का लहंगा पहना था जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही थीं. झील इतनी सुंदर लग रही थीं कि उनसे किसी की नजर ही नहीं हट रही है.
झील ने बहुत ही शानदार तरीके से गाजो-बाजो के एंट्री की थी. घूंघट लेकर आई झील बहुत प्यारी लग रही थीं.
झील को दुल्हन के जोड़े में देखकर आदित्य इमोशनल हो गए हैं और उनकी आंखों से आंसू छलक आए थे. उनकी वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
झील और आदित्य 28 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे हैं. उन्होंने अपनी शादी के सारे फंक्शन की वीडियो शेयर की हैं. जिसमें दोनों अपनी शादी को खूब एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.
झील और आदित्य एक-दूसरे को 14 सालों से डेट कर रहे थे. कई सालों तक डेट करने के बाद अब ये कपल शादी के बंधन में बंधा है. एक-दूसरे को शादी को जोड़े में देखकर दोनों ही बहुत खुश थे.
बता दें तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बाद से झील मेहता ने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाई हुई है. वो अब एक बिजनेसवुमेन बन गई हैं और सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी भी देती हैं.