निया शर्मा का ग्लैमरस लुक देख चौंधिया गईं फैंस की आंखें, एक-एक तस्वीर देख कहेंगे- 'हसीन'
निया शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फोटोज शेयर की हैं. इनमें उनका ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न लुक भी देखने को मिला.
इन फोटोज में ऑफ व्हाइट नेट की साड़ी पहने एक्ट्रेस बला की हसीन लग रही हैं. उन्होंने साड़ी को बेहद ग्लैमरस तरीके से ड्रेप किया है.
साड़ी के साथ निया ने डीपनेक और स्लीव्लेस ब्लाउज पेयर किया है. ये लुक उनपर बेहद खूबसूरत लग रहा है.
मैचिंग डायमंड नेकलेस और ईयररिंग्स पहने निया ने अपने लुक में चार चांद लगाए हैं. उनका स्पार्की आई मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक पूरा किया है.
सटल मेकअप, लाइट लिपस्टिक और हाई बन हेयरस्टाइल बनाकर निया ने अपना लुक फाइनल किया. तस्वीरों में एक्ट्रेस अलग-अलग पोज देती भी दिखाई दीं.
निया कई फोटोज में अपना कर्वी फिगर भी फ्लॉन्ट करती दिखीं. इन फोटोज के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'टाइम तो लगता है थोड़ा! हर दिन इतना इफर्ट नहीं मारती मैं.'
निया शर्मा की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं. एक फैन ने लिखा- 'स्टनिंग.' दूसरे ने कमेंट किया- 'आपसे खूबसूरत कोई नहीं हो सकता है.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो निया आखिरी बार 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में नजर आई थीं. अब एक्ट्रेस 'एमटीवी स्पलिट्सविला' के नए सीजन में दिखाई देंगी.