सपने सुहाने लड़कपन के फेम एक्ट्रेस रूपल त्यागी ने फ्लॉन्ट किया सिंदूर, जूते संग लहंगा पहन रिसेप्शन में ढाया कहर
टीवी शो ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस रूपल त्यागी इन दिनों अपने वेडिंग रिसेप्शन लुक को लेकर सुर्खियों में हैं.
शादी के बाद हुए रिसेप्शन फंक्शन में रूपल ने ऐसा स्टाइल दिखाया है. जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
रिसेप्शन के दौरान रूपल त्यागी ने लहंगा पहनकर मांग में सिंदूर फ्लॉन्ट किया जो उनके लुक को बेहद खास बना रहा था.
ट्रेडिशनल टच के साथ उन्होंने मॉडर्न एलिमेंट जोड़ते हुए जूते के साथ लहंगा कैरी किया जो उनके पूरे आउटफिट को स्टाइलिश और कम्फर्टेबल बना रहा हैं.
रिसेप्शन लुक में रूपल का कॉन्फिडेंस साफ नजर आ रहा है. मिनिमल मेकअप,सटल ज्वेलरी और खुले बालों के साथ उनका ओवरऑल लुक काफी एलिगेंट और ग्रेसफुल दिख रहै हैं.
सिंदूर ने उनके रिसेप्शन अपीयरेंस को एक इमोशनल और ट्रेडिशनल फील दी है जिससे फैंस भी इम्प्रेस हो गए.
सोशल मीडिया पर रूपल त्यागी की रिसेप्शन तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस न सिर्फ उनके नए जीवन की शुरुआत पर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. बल्कि उनके यूनिक फैशन सेंस की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
लहंगे के साथ जूते और सिंदूर फ्लॉन्ट कर रूपल ने यह साबित कर दिया कि वह स्टाइल के मामले में एक्सपेरिमेंट करने से नहीं डरती हैं.