New Year 2026: न्यू ईयर पार्टी में दिखना है पटोला? ट्राय करें अंकिता लोखंडे के ये किलर लुक्स
अंकिता लोखंडे हमेशा ही अपने स्टाइलिंग और फैशन सेंस से लाइमलाइट अपने नाम कर लेती हैं. इंडियन हो या मॉडर्न उनका हर एक लुक बिल्कुल कातिलाना होता है. न्यू ईयर पार्टीज के लिए आप एक्ट्रेस से स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं.
अंकिता लोखंडे का ये आउटफिट भी न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट है. इसमें एक्ट्रेस ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं और पार्टीज किए ब्लैक का ऑप्शन कभी गलत हो ही नहीं सकता. स्मोकी आई मेकअप के साथ ग्लौसी लिप्स और बालों में सॉफ्ट कर्ल्स करते हुए एक्ट्रेस ने अपना लुक कंप्लीट किया.
अगर आप एक सॉफ्ट और एलिगेंट लुक चाहती हैं तो अदाकारा का ये ड्रेस भी आपको सादगी भरा एहसास दिलाएगा. अपने न्यू ईयर पार्टी के लिए आप अंकिता लोखंडे का ये लुक भी रीक्रिएट कर सकती हैं. सिल्वर नेकपीस और ईयरिंग्स के साथ खुले बाल रखते हुए अपना लुक कंप्लीट करें.
हसीना का ये ब्राउन बॉडीकॉन आउटफिट भी काफी क्लासी लग रहा है. ये स्ट्रेपलेस आउटफिट आपको एक हसीन और क्लासी लुक देगा. एक्ट्रेस की तरह ही आप स्लिक पोनीटेल बना सकती हैं. एक्ट्रेस ने अपने नेक एरिया को खाली रखा है लेकिन आप चाहे तो स्टेटमेंट नेकपीस कैरी कर सकती हैं.
रेट्रो लुक के लिए आप अंकिता लोखंडे का ये साड़ी लुक ट्राय कर सकती हैं. अपनी मरून और ब्लैक नेट साड़ी को हसीना ने सेम डिजाइन के ब्लाउज के साथ पेयर किया है. साड़ी में सिक्विन वर्क किया गया है जो बेहद खूबसूरत लग रहा है. इस तरह की साड़ी को आप न्यू ईयर पार्टी में पहन बिजलियां गिरा सकती हैं. हेवी मेकअप के साथ एक्ट्रेस की तरह ही बालों में गुलाब लगाते हुए अपना लुक कंप्लीट करें.
हसीना की ये ऑरेंज केप वाली साड़ी भी बहुत खूबसूरत है. अगर आप ड्रेसेज से हटकर कुछ अलग ट्राय करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस से इंस्पायर्ड ये साड़ियां भी आपको महफिल की जान बना देगी. अपनी प्लेन साड़ी को सिक्विन ब्लाउज के साथ पेयर कर मिनिमल एक्सेसरीज के साथ अपना पार्टी लुक पूरा कर लीजिए.
अंकिता लोखंडे इस फ्लोरल डिजाइन वाले मिनी ड्रेस में कहर ढा रही हैं. ये स्ट्रेपलेस आउटफिट वाकई काफी क्लासी लग रहा है. लॉन्ग इयरिंग्स और सॉफ्ट मेकअप आपके इस आउटफिट के साथ बिल्कुल परफेक्ट लगेंगे.