अंकिता लोखंडे की बर्थडे पार्टी में पहुंचे टीवी सितारे, इनसाइड फोटोज शेयर कर एक्ट्रेस बोलीं- 'दोस्ती और रिश्ते वरदान हैं...'
अपनी बर्थडे पार्टी में अंकिता लोखंडे बेहद स्टाइलिश अवतार में दिखाई दीं. ग्रीन कलर के ऑफ शोल्डर टॉप को एक्ट्रेस ने मैचिंग साटिन स्कर्ट के साथ पेयर किया था.
अंकिता की बर्थडे पार्टी में उनके करीबी दोस्त और टीवी कलाकारों ने शिरकत की थी. एक्ट्रेस ने इनके साथ अपनी ढेरों तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
आरती सिंह, मन्नारा चोपड़ा, खानजादी समेत अंकिता की कई सहेलियां उनके खास दिन को सेलिब्रेट करती नजर आईं. इस दौरान अंकिता उनके साथ खूब एंजॉय करती दिखीं.
वहीं एल्विश यादव, जैद दरबार, समर्थ जुरैल और मोहित कालरा भी अंकिता लोखंडे के बर्थडे बैश में पहुंचे थे. सभी को एक्ट्रेस के साथ पोज देते देखा जा सकता है.
एक फोटो में अंकिता पति विक्की जैन के साथ रोमांटिक पोज देती भी दिखीं. इस दौरान रेट्रो लुक में विक्की खूब जच रहे थे.
इन फोटोज को शेयर करते हुए अंकिता इमोशनल नजर आईं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में एक लंबा नोट लिखते हुए सभी को उनका बर्थडे खास बनाने के लिए थैंक्यू कहा.
अंकिता ने लिखा- ' दोस्ती और रिश्ते जिंदगी के दो बिल्कुल अलग ब्लेसिंग हैं. दोस्ती ईश्वर का दिया हुआ तोहफा है, जो पवित्र और सहज है. वहीं, रिश्ते हम खुद बनाते हैं-समय, प्यार, कोशिश और नेक इरादे से.'
एक्ट्रेस आगे लिखती हैं- 'कभी-कभी हमें एहसास ही नहीं होता कि रिश्ते और दोस्ती हमारी जिंदगी पर कितनी गहराई से असर डालते हैं. खुशी के पलों में, कुछ ही लोग आगे आकर उस खुशी को साझा करते हैं. और दुख के पलों में, कुछ ही लोग हमारे साथ खड़े होकर सहारा देते हैं.'
अंकिता कहती हैं- 'मैं बहुत आभारी हूं कि मुंबई जैसे शहर में मुझे मेरे चुने हुए लोग मिले—जिनके साथ मैं अपनी खुशी और खामोशी, अपनी हंसी और अपने आंसू शेयर कर सकती हूं. आप सभी जो मुझे और मेरे दिन को इतने सुंदर ढंग से मनाने आए, उन्होंने मुझे याद दिलाया कि जिंदगी सच में कितनी हसीन है.'
एक्ट्रेस यहीं नहीं रुकतीं, वो लिखती हैं- 'मेरा जन्मदिन इतना खास बनाने के लिए थैंक्यू. मैं इस प्यार के लिए हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी. और जब लोग कहते हैं कि दोस्त परिवार बन जाते हैं, तो आप सभी ने इसे साबित कर दिया. विक्की के न होने पर भी, आप मेरे लिए, मेरी खुशी के लिए मौजूद रहे, ताकि मैं एक भी पल न चूकूं.'
आखिर में अंकिता ने कहा- 'इसी के साथ, मैं कृतज्ञता, संतुष्टि और विनम्रता के साथ 2025 का चैप्टर धीरे से खत्म कर रही हूं. 2026 के इंतजार में: एक और आशीर्वाद, एक और मौजूदगी, एक और कामयाबी, और एक नई कहानी के सामने आने का इंतजार कर रही है. थैंक्यू. थैंक्यू. थैंक्यू. हैप्पी बर्थडे टू मी.'
अंकिता की इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें बर्थडे की बधाई दे रहे हैं.