'मिस फेमिना' नहीं, Neha Dhupia इस चीज को मानती हैं अपना सबसे बड़ा ताज, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
साल 2002 में एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) को ‘मिस फेमिना’ का ताज पहनाया गया था. हाल ही में, इस खिताब को मिले 20 साल पूरे होने पर एक बार फिर नेहा ने अपने सिर पर ताज पहना था.
नेहा धूपिया ने इस गौरव को सबके साथ साझा किया था. हालांकि, नेहा का मानना है कि इस ताज के अलावा उनके पास एक ऐसा ताज है, जिसके लिए वह बहुत गर्व महसूस करती हैं.
हाल ही में, नेहा धूपिया ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है, जिसमें वह नो-मेकअप लुक में नजर आ रही हैं.
तस्वीरों में नेहा धूपिया बेड पर बैठी हैं. तस्वीरें क्लिक होने के दौरान नेहा कभी अपने मैसी हेयर को ठीक कर रही हैं, तो कभी अपना चेहरा छुपा रही हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नेहा धूपिया ने बताया है कि, एक मां के लिए उनका ताज उनके मैसी हेयर बन होते हैं, जिन्हें वो गर्व के साथ फ्लॉन्ट करती हैं.
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “अब जब ताज की बात हो ही रही है तो इस तथ्य से नहीं भागना है. एक मैसी बन हर मां का ताज है. मैं हमेशा इसे गर्व के साथ पहनती हूं.”
बता दें कि, नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी दो प्यारे बच्चों के माता-पिता हैं. उनकी बेटी का नाम मेहर है, जबकि बेटे का नाम गुरिक है.
नेहा धूपिया अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखती हैं और सोशल मीडिया पर भी उनकी बहुत कम ही तस्वीरें शेयर करती हैं.