Sapna Babul Ka Bidaai की 'संध्या' की लाइफ में एक बार फिर प्यार ने दी दस्तक, एक्टर नहीं पायलट है बॉयफ्रेंड
टीवी एक्ट्रेस सारा खान ने स्टार प्लस के शो सपना बाबुल का बिदाई से छोटे परदे पर कदम रखा था, संध्या की भूमिका निभाकर उन्होंने घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाई थी. सारा बेशक किसी टीवी सीरीज में नजर ना आती हों, लेकिन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं.
आखिरी बार सारा को कंगना रनौत के शो लॉकअप में देखा गया था. जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर थीं. अब सारा एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा बटोरती हुई दिखाई दे रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सारा इन दिनों एक पायलट जिसका नाम शांत्नु राजे हैं उसे डेट कर रही हैं. सारा अक्सर सोशल मीडिया पर शांत्नु संग वीडियो शेयर करती रहती हैं.
इतना ही नहीं बल्कि दोनों की केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर आग लगाने के लिए कराई है. इस कपल के दोस्ती की शुरुआत सोशल मीडिया के जरिए हुई.
उसके कुछ वक्त बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शांत्नु और सारा एक दूसरे को करीब एक साल से डेट कर रहे हैं.
अगर शांत्नु के प्रोफेशन के बारे में बात की जाए तो वो पायलट हैं, अपने रिश्ते को लेकर दोनों ही काफी सीरियस हैं. कहीं ना कहीं यही वजह थी कि जब शिवम शर्मा ने उन्हें लॉक अप के जेल में प्रपोज किया था
हालांकि सारा ने इसे सीरियसली नहीं लिया था. हालांकि शो के दौरान सारा ने अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी नहीं कहा था. अब ऐसा लग रहा है कि सारा अपने लव लाइफ के बारे में ऑफिशियल तौर पर घोषणा करना चाहती हैं.
इतना ही नहीं बल्कि सारा और शांत्नु ने हाल ही में एक साथ ईद भी सेलिब्रेट किया. जल्द ही दोनों को एक साथ म्यूजिक वीडियो में भी अपनी केमिस्ट्री से आग लगाते हुए नजर आने वाले हैं.