Mika Singh संग कुछ यूं रोमांटिक हुईं Akanksha Puri, बोलीं- My King Your Queen Is Here
मीका सिंह इन दिनों अपने स्वयंवर मीका दी वोटी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अब इस शो में मीका की बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा पुरी की भी एंट्री हो चुकी है. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
आकांक्षा पुरी ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वो मीका सिंह के संग रोमांटिक पोज देती हुई नजर आ रही हैं.
इन तस्वीरों में आकांक्षा पुरी ऑफ व्हाइट प्रिंटेड लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, तो वहीं ब्लैक शेरवानी में मीका सिंह काफी हैंडसम लग रहे हैं.
आकांक्षा पुरी ने इस ट्रेडिशनल लुक में गॉग्लस लगाकर ग्लैमर का तड़का लगा दिया. आकांक्षा के इस अंदाज से फैंस के लिए नजरें हटा पाना मुश्किल हो रहा है.
आकांक्षा पुरी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें मीका सिंह और उनका खूबसूरत बॉन्ड देखने को मिल रहा है.
तस्वीरों में मीका सिंह और आकांक्षा पुरी मेहंदी फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
फोटो को शेयर करते हुए आकांक्षा पुरी ने कैप्शन में लिख है- सिर्फ दिल जीतने ही नहीं बल्कि राज करने आई हूं मैं उसमें.
मीका सिंह और आकांक्षा पुरी की इन तस्वीरों से फैंस के लिए नजरें हटा पाना मुश्किल हो रहा है.