Navratri 2024: अर्जुन बिजलानी से दिलीप जोशी तक, माता रानी के भक्त हैं ये टीवी सेलेब्स, पूरे 9 दिन रखते हैं व्रत
भाबीजी घर पर हैं की अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे भी नवरात्रि के पूरे त्योहार व्रत रखती हैं.
इश्क में मरजावां फेम एक्टर अर्जुन बिजलानी भी नवरात्रि के त्योहार पर हमेशा उपवास करत हैं. इन दिनों में वह साबूदाना खिचड़ी या साबूदाना वड़ा खाते हैं. हालाँकि, इस मौसम में वह फलों को सबसे ज्यादा एंजॉय करते हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल यानी दिलीप जोशी पूरे नवरात्रि के त्योहार पर व्रत रखते हैं. वह कई सालों से ऐसा कर रहे हैं. चूँकि दिलीप जोशी पूरे समय शो की शूटिंग कर रहे हैं, इसलिए वह या तो दोपहर का खाना खाते हैं या फिर रात का खाना खाते हैं.
बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह भी सालों से नवरात्रि के उपवास कर रही हैं. एक्ट्रेस सुबह और शाम नाश्ते में फल खाती हैं. वहीं लंच और डिनर के दौरान वह नारियल पानी और व्रत का खाना लेती हैं.
साथ निभाना साथिया 2 एक्ट्रेस तान्या शर्मा भी नवरात्रि उत्सव के दौरान व्रत रखती हैं. वह पूरे त्योहार के दौरान साबूदाना खिचड़ी जरूर खाती हैं. एक्ट्रेस ने पूरे नौ दिन अलग-अलग तरह की खिचड़ी खाने का भी खुलासा किया था.
फेमस टीवी एक्ट्रेस जूही परमार भी नवरात्रि के दौरान व्रत रखती हैं लेकिन कभी-कभार ही. त्योहार के दौरान अभिनेत्री और उनका परिवार शक्ति मां की पूजा करते हैं. वह जब भी व्रत रखती हैं तो फल भी खाती हैं.
अपने परिवार में इकलौती बेटी होने के नाते, जब वह बच्ची थी, नेहा मर्दा को पूरे नवरात्रि के त्योहार के दौरान स्पेशल ट्रीट किया जाता था. अभिनेत्री कई सालों से उपवास कर रही हैं.