'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स से तकरार के बाद पलक सिंधवानी ने छोड़ा शो, तस्वीरें शेयर कर लिखा इमोशनल नोट
पलक सिंधवानी ने शो के सेट से अपनी काफी फोटोज पोस्ट की हैं. पहली तस्वीर में पलक अपनी परफॉर्मेंस के लिए तैयार होती नजर आ रही हैं.
पलक ने एक कई ग्रुप फोटोज शेयर की हैं. इनमें से एक में वे टप्पू सेना के साथ दिख रही हैं. इस फोटो में अंजलि भाभी, तारक मेहता और अय्यर समेत दूसरे कलाकार भी नजर आ रहे हैं.
पलक ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के ऑफ स्क्रीन क्रू मेंबर्स के साथ भी फोटो शेयर की है. इन तमाम फोटोज से साथ उन्होंने इमोशनल पोस्ट लिखा है.
एक्ट्रेस ने लिखा- 'आज जब मैंने सेट पर अपना आखिरी दिन खत्म किया, मैं कड़ी मेहनत, डेडीकेशन और दृढ़ता से भरे पिछले पांच सालों के बारे में सोच रही हूं. इस सफर के दौरान आपने मुझे जो प्यार और सपोर्ट दिया है, उसके लिए मेरी वंडर्फुल ऑडियंस को थैंक्यू.'
पलक ने आगे लिखा- 'मैं सच में इस जर्नी और उन अविश्वसनीय लोगों के लिए शुक्रगुजार हूं जिनके साथ काम करने का मुझे आनंद मिला है. मैंने बहुत कुछ सीखा है - न सिर्फ अपने साथी कलाकारों से, बल्कि पर्दे के पीछे के सभी लोगों से, मेरे हेयर स्टाइलिस्ट से लेकर स्पॉट टीम, मेकअप टीम और बाकी सभी लोगों से.'
पलक लिखती हैं- 'मेरी विदाई आंसुओं से भरी थी और एक टीम के रूप में हमने जो अद्भुत यादें बनाई हैं, उन्हें मैं संजो कर रखूंगी. जैसा कि मुझे ज्यादा नॉर्मल लाइफ में वापस जाने के लिए कुछ समय लगता है, मैं इस समय को रिफ्लेक्ट करने, आराम करने और रिचार्ज करने में लगाऊंगी ताकि मैं मजबूत हो सकूं और अगले चैप्टर के लिए तैयार हो सकूं.'
आखिर में एक्ट्रेस कहती हैं- 'एक एक्टर होने के नाते, सेट पर कदम रखने का मतलब है सब कुछ छोड़ देना और सिर्फ अपना बेस्ट देने पर फोकस करना और यही मैंने अंतिम शॉट तक किया. अंत में, आखिरी बार, आज रात 8:30 बजे बप्पा के साथ मेरी डांस परफॉर्मेंस को देखने के लिए ट्यून करें, जब मैं सभी को अलविदा कहूंगी.'
बता दें कि शो के मेकर्स ने पलक सिंधवानी पर ब्रीच ऑफ कॉन्ट्रैक्ट का आरोप लगाया था. मेकर्स ने एक्ट्रेस से हर्जाना भी मांगा था.
ऐसे में मेकर्स और पलक के बीच का विवाद लीगल एक्शन तक पहुंच गया. इसके बाद पलक ने शो छोड़ने का फैसला लिया.