'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की स्टार कास्ट हुई रिवील, इस अंदाज में दिखे शो के सितारे
एकता कपूर का आइकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2000 में टीवी पर प्रसारित हुआ था. इस शो के किरदारों ने अपने बेहतरीन अदाकारी से सभी के दिल में अपनी जगह बना ली थी.
अब 29 जुलाई को एक बार फिर ये शो आपके टीवी स्क्रीन पर बिल्कुल नए अंदाज से दस्तक देने वाला है. स्मृति ईरानी 25 साल बाद इंडस्ट्री में क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के जरिए कमबैक करेंगी.
ये शो अब स्टार प्लस पर प्रसारित होगा. लेकिन फैंस के मन में सीरियल के स्टार कास्ट को लेकर काफी कन्फ्यूजन था जिसे अब मेकर्स ने दूर कर दिया है
हाल ही में शो के मेकर्स ने सेट से एक मजेदार बीटीएस वीडियो शेयर किया जिसमें पुरानी स्टार कास्ट भी नजर आ रही है.
इस वीडियो में स्मृति ईरानी यानी तुलसी और उनके साथ शक्ति आनंद, गौरी प्रधान, ऋतु सेठ, अमर उपाध्याय,हितेन तेजवानी और केतकी दवे भी नजर आ रहे हैं. सभी को शूटिंग के दौरान पुरानी यादें ताजा करते हुए देखा जा रहा है.
शेयर किए गए वीडियो में फैंस अपने फेवरेट कलाकारों को देख कर बेहद खुश हैं. वहीं दूसरी तरफ स्मृति ईरानी को फिर से टीवी पर देखना भी दर्शकों के लिए एक स्पेशल मोमेंट है.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी का रिबूट वर्जन 29 जुलाई से स्टार प्लस पर देखा जाएगा. इसके रिबूट वर्जन में सीमित एपिसोड ही रखे जाएंगे और पुराने स्टार कास्ट के साथ नए कलाकार भी नजर आएंगे.