मुस्लिम एक्ट्रेस ने की खुद से छोटे हिंदू एक्टर संग शादी, करना पड़ा इन परेशानियों का सामना
ये हसीना कोई और नहीं बल्कि किश्वर मर्चेंट हैं. एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 1997 में की थी. उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है.
किश्वर एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन उन्हें आठ साल छोटे सुयश राय से प्यार हो गया जो हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं.
ऐसे में इस कपल की लव स्टोरी एकदम सिंपल नहीं रही.2016 में सुएश और किश्वर ने शादी करने का फैसला लिया था. लेकिन उनका परिवार इस शादी के खिलाफ था.
किश्वर का परिवार इस शादी के लिए हामी भर चुका था. लेकिन सुएश की मां अपने बेटे से 8 साल बड़ी लड़की को बहू नहीं बनाना चाहती थीं.
देबीना बनर्जी के पॉडकास्ट में किश्वर ने बताया था कि उनके रिलेशनशिप में धर्म कभी दीवार नहीं बनी. क्योंकि सुयश की बहन ने खुद मुस्लिम लड़के से शादी की है.
हमारे बीच उम्र की वजह से ही दिक्कत हुई थी और मैं आज इसका महत्व अच्छे से समझ पाती हूं. अगर मेरा बेटा भी अपने से बड़ी लड़की संग शादी करने के लिए कहेगा तो मैं वैसे ही रिएक्ट करूंगी जैसे सुयश की मम्मी ने किया था.
एक्ट्रेस ने कहा कि हमारे बीच यही दिक्कत थी बस. मैं सुयश से बड़ी थी वो भी पूरे 8 साल. पहले तो मम्मी खुश नहीं थीं, लेकिन धीरे-धीरे मान गईं.