मामा गोविंदा संग अनबन से लेकर कपिल शर्मा शो छोड़ने तक, अब तक इन मसलों के चलते विवादों का हिस्सा रहे कृष्णा अभिषेक
कृष्णा अभिषेक का सबसे लंबा और चर्चित विवाद उनके मामा गोविंदा संग रहा है. कृष्णा ने एक बार कॉमेडी शो में बोल दिया था, 'मैंने गोविंदा को अपना मामा रखा है.' गोविंदा इस बात से काफी नाराज हुए और उन्होंने कपिल के शो में कृष्णा का सामना करने से बचने के लिए अपनी अपीरियंस को शेड्यूल कर दिया था.
साल 2016 में गोविंदा ने अपनी फिल्म 'जग्गा जासूस' के प्रमोशन के लिए कृष्णा को शो की बजाय कपिल के शो पर जाना सही समझा. इस दौरान कृष्णा ने कहा, ‘हमारे शेड्यूल मैच नहीं हो रहे थे, लेकिन मैं कपिल के शो पर उनको देखकर हैरान रह गया था’.
जब विवाद बढ़ता गया तो कृष्णा ने गोविंदा की आलोचना करते हुए कहा था कि गोविंदा ने उन्हें परिवार से बाहर रखा. इसके अलावा उन्होंने कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड के दौरान गोविंदा पर चुटकी ली थी.
साल 2018 में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने कश्मीरा शाह की ‘पैसे के लिए नाचने वाले लोगों’ वाले ट्वीट के लिए आलोचना की थी, जिससे दोनों परिवारों के बीच दरार आ गई थी.
2020 में कृष्णा अभिषेक द कपिल शर्मा शो में गोविंदा वाले वाले एपिसोड में नजर नहीं आए. उन्होंने कहा था कि उनको गोविंदा के आने के बारे में पहले से ही बताया गया था. लेकिन वह मामी सुनीता आहूजा के चलते असहज थे.
इसके अलावा कृष्णा अभिषेक कपिल शर्मा शो में अपनी पेमेंट न मिलने की बात कहकर भी विवादों में रहे थे. खबर थी कि इस वजह से वह शो छोड़कर चले गए थे.
हालांकि कृष्णा अभिषेक ने इस बारे में कभी भी खुलकर बात नहीं की. उन्होंने कहा था कि कपिल और उनके बीच काफी अच्छे रिश्ते हैं. कृष्णा ने ये भी कहा था कि वो भविष्य में साथ में काम करेंगे.