Bigg Boss ने कविता कौशिक को दी थी बड़ी सीख, ट्रोल्स को अब ऐसे हैंडल करती हैं बिंदास एक्ट्रेस
कविता बताती हैं कि पहले उन्हें सोशल मीडिया पर मिले कमेंट्स से बहुत फर्क पड़ता था, उन्होंने बिग बॉस किया उसके बाद उन्हें समझ में आया कि लोग अपने हिसाब से सोच बनाते हैं.
कविता ने भी ट्विटर पर ट्रोल को जवाब में कहा- '42 की हूं, फिर भी खूबसूरत हूं और हॉट तो इतनी हूं उफ..सॉरी आपको आपके घरवाले पालने में ही डाल कर भूल गए.'
हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया- 'अक्सर प्यार भरे कमेंट्स के बीच ऐसे कमेंट्स उन्हें पहले भी मिलते रहे हैं. जब मैं एक ऐसे कमेंट को देखती थी तो मैं इरिटेट हो जाती थी.'
उन्होने कहा- 'इसके बाद मैंने बिग बॉस शो किया. तब मुझे एहसास हुआ कि हमारे देश में लोग कितना गलत सोच लेते हैं.'
'इस बारे में आप कुछ नहीं कर सकते. वह अपने एक नजरिए से उस चीज को देखेंगे और व्यू बना लेंगे जो उन्हें ठीक लगता है.'
एक्ट्रेस ने बताया, 'लोग ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि वे अटेंशन पाना चाहते हैं. वह चाहते हैं कि मैं उन्हें जवाब दूं.'