'जोधा अखकर' की बला सी खूबसूरत एक्ट्रेस अब कहां हो गई गायब? अब गुजार रही ऐसी जिंदगी
परिधि शर्मा अपने जोधा के किरदार से काफी ज्यादा जानी जाने लगी थी और घर-घर में उन्हें पसंद किया जाने लग गया था. इतना ही नहीं दर्शकों को उनकी सादगी भरी एक्टिंग भी काफी ज्यादा अच्छी लगने लगी थी. (Photo- Instagram)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि जोधा को साल 2021 से 22 में चीकू की मम्मी डर के सीरियल में देखा गया था. जिसमें उन्होंने नूपुर जोशी के किरदार में देखा गया और एक्ट्रेस ने वहां भी धमाल मचाया. (Photo- Instagram)
इसी के साथ आपको बता दें कि चीकू की मम्मी सीरियल को करने के बाद में वह किसी प्रोजेक्ट में नहीं देखी गई है और इतना ही नहीं वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए वह अपने बारे में अपडेट भी करती रहती हैं. (Photo- Instagram)
इतना ही नहीं आपको बता दें कि परिधि शर्मा का एक बेटा भी है और उसकी परवरिश है पर काफी ज्यादा ध्यान देते हुए वह इन दिनों नजर आ रही हैं. कुछ वक्त पहले ही एक्ट्रेस में पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि सफलता से अच्छा है कि आप अपनी ओरिजनलिटी को ऐसे का ऐसा ही रखें. (Photo- Instagram)
मां वैष्णो देवी सीरियल में भी परिधि शर्मा को माता के किरदार में देखा गया था और वहां पर भी उन्हें काफी दर्शकों द्वारा प्यार मिला. इतना ही नहीं कोड रेड और पटियाला बेब के साथ-साथ और भी मशहूर सीरियल्स में वह नजर आई. (Photo- Instagram)
इसी के साथ अगर हम परिधि शर्मा के निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने मशहूर बिजनेसमैन तन्मय सक्सेना के साथ में शादी की थी और वह 2016 में माता-पिता भी बन गए थे और उनको एक बेटा भी है. (Photo- Instagram)