उम्र मानो थम सी गई है! 'मिस्टर बजाज' से 'प्रेरणा' तक...और भी ग्लमैरस और हैंडसम हो गए हैं 'कसौटी ज़िन्दगी..' के स्टार्स
ये हैं सिजेन खान जिन्होंने कसौटी जिंदगी की में अनुराग बसु का किरदार निभाया था अनुराग बसु का यह किरदार देख हर मां यही दुआ करती थी कि उनका बेटा भी अनुराग जैसा हो.
श्वेता तिवारी को तो आज कौन नहीं जानता. प्रेरणा बनकर श्वेता तिवारी ने दर्शकों का खूब देव जीता है ऐसे में उनका यह हॉट अवतार देख फैंस उनके कदरदान बन गए हैं.
उर्वशी ढोलकिया को आज तक कामोलिका के किरदार के लिए जाना जाता है. सालों बाद भी उर्वशी का वह चार्म आज भी बरकरार है.
करण सिंह ग्रोवर ने कसौटी जिंदगी की में शरद का किरदार निभाया था. उनके तब के और अब के लुक में काफी बदलाव आया है. साथ ही कसौटी जिंदगी के नए सीजन में उन्होंने मिस्टर बजाज तक का किरदार निभाया हुआ है.
स्नेहा बजाज के किरदार में नजर आ चुकी जेनिफर विंगेट आज टीवी पर अपने नेगेटिव रोल्स के लिए भी खूब पॉपुलर हो चुकी हैं.
कसौटी ज़िंदगी में मिस्टर बजाज का किरदार आज भी आईकॉनिक किरदारों में से एक है. रोनित रॉय ने यह किरदार पर्दे पर बखूबी निभाया था.
प्रेम के किरदार में अपनी दीवानगी फिलाते करणवीर बोहरा का लुक पहले से काफी बदल गया है. वैसे मानना पड़ेगा शो के हर एक किरदार ने अपने लुक को पहले से और भी ज्यादा बेहतर कर लिया है.