Charu Asopa On Pregnancy: प्रेग्नेंसी के बाद ऑडिशन देने में चारु को आईं ये मुश्किलें, मिलते थे ऐसे ताने
चारु असोपा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ में काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. वहीं प्रोफेशनल लाइफ भी उनका कुछ खास ठीक नहीं रहा. हाल ही में चारु ने बताया कि प्रेग्नेंसी के बाद उन्हें काम नहीं मिल पा रहा था. (Photo Credit- Instagram)
मालूम हो लंबे समय बाद चारु टीवी पर वापसी करने जा रही हैं. छोटे पर्दे पर अपनी वापसी को लेकर चारु काफी खुश हैं. खुश होने के साथ-साथ दोबारा काम शुरू करने को लेकर चारु नर्वस भी हैं. (Photo Credit- Instagram)
चारु के नर्वस होने के पीछे की वजह ये है कि अब उनके साथ जियाना भी है. चारु ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि जब उन्होंने टीवी पर वापसी करने की सोची तो किस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा. (Photo Credit- Instagram)
चारु ने जब शुरुआत में ऑडिशन देना शुरु किया तो उन्हें लोग कहते थे कि वजन बढ़ गया है तुम्हारा. चारु ने बताया कि ''जो लोग उनके साथ पहले काम कर चुके हैं वो भी इसे पॉइंट आउट करते हैं''. (Photo Credit- Instagram)
चारु कहती हैं ''ये तो हर कोई जानता है कि पहले मैं बहुत ज्यादा पतली थी और अब जब लोग मुझे पहली बार देखते हैं तो कहते हैं, ''अरे, वजन बढ़ गया है तुम्हारा. (Photo Credit- Instagram)
चारु कहती हैं कि वो इस बात से निराश नहीं होतीं बल्कि इसे चैलेंज के तौर पर लेती हैं. चारु ने अपने फिटनेस पर काम किया और अब वो अपने शेप में वापस आ गई हैं. (Photo Credit- Instagram)
चारु कहती हैं कि अब लोग उन्हें शेप में वापस आने को लेकर बधाी देते हैं, ऐसे में वो बहुत ही ज्यादा कॉन्फिडेंट महसूस करती हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर काफी खुश हैं. (Photo Credit- Instagram)