क्या है करणवीर और चुम दरांग के रिलेशनशिप का स्टेटस? बिग बॉस विनर ने किया खुलासा
करणवीर मेहरा ने अब चुम संग अपने रिलेशनशिप को लेकर बातचीत की है. उन्होंने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में खुलासा कर दिया है.
करण ने एक इंटरव्यू में कहा- उनका रिश्ता दोस्ती और रोमांस के बीच का है. रियल लाइफ में हम बिग बॉस से काफी अलग हैं. हम रियल लाइफ में 24 घंटे साथ में नहीं रह सकते हैं.
करण ने आगे कहा- हम दोनों के बीच काफी एज गेप भी है. इस वजह से हम स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ रहे हैं.
करण ने कहा- अभी हम अपने काम और दोस्ती पर फोकस कर रहे हैं और अभी आगे का पता नहीं.
करण ने अपने पुराने रिश्तों और शादी के बारे में याद करते हुए कहा कि शादी और रिश्ते सफल होने की कोई गारंटी नहीं है.
करण और चुम अक्सर साथ में पार्टी करते नजर आते हैं. दोनों की साथ में कई फोटोज भी वायरल होती रहती हैं.
करण और चुम इस समय अपने काम पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. दोनों सोशल मीडिया से फैंस के साथ जुड़े रहते हैं और अपने काम को लेकर अपडेट देते रहते हैं.