कौन-सा धर्म फॉलो करती हैं एक्ट्रेस रीम शेख? मां हैं हिंदू और पापा हैं मुस्लिम
रीम शेख हाल ही में सना खान के पॉडकास्ट में गई थीं. जहां पर उन्होंने अपने धर्म के बारे में बात की. उनके परिवार ने कभी भी उन्हें धर्म फॉलो करने के लिए मजबूर नहीं किया.
रीम ने कहा- मैं एख इंटररिलीजन फैमिली में बड़ी हुई हूं. मुझे कभी भी किसी धर्म के लिए फोर्स नहीं किया गया. एक मुसलमान के तौर पर मरना मेरे लिए ब्सेलिंग होगा.
रीम ने आगे कहा- मैं भटकी हुई थी. अल्लहा मुझे सही रास्ते पर लेकर आए. मेरी जिंदगी में कई चीजें हुई हैं. जिन्हें मैं आखिरी सांस तक याद रखूंगी.
रमजान के बारे में बात करते हुए रीम ने कहा- मैंने ज्यादातर रमजान काम करते हुए गुजारे हैं. इस साल मैं बिना काम किए रमजान चाहती थी. ताकि थोड़ा रेस्ट कर सकूं.
रीम के पेरेंट्स की इंटरफेथ शादी हुई थी. रीम की मां हिंदू हैं और उनके पिता मुसलमान हैं. उनकी मां का नाम शीतल और पिता का नाम समीर शेख है.
रीम ने पिता का मुस्लिम धर्म अपनाया है. हालांकि उन्हें ये धर्म अपनाने के लिए किसी ने मजबूर नहीं किया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रीम इन दिनों किसी सीरियल में नजर नहीं आ रही हैं. मगर जब भी उनका कोई सीरियल आता है तो उसे बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है.