मोनालिसा से शुभांगी अत्रे तक, नवरात्रि पर मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करने के साथ उपवास रखती हैं ये एक्ट्रेसेस
भाबीजी घर पर हैं कि अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे नवरात्रि पर पूरे नौ दिन का उपवास करती हैं. इन नौ दिनों में वे अनाज और तामसी भोजन की बजाय फलाहार और साबूदाने की खिचड़ी खाती हैं. शुभांगी कहती हैं कि उपवास करने से संयम और अनुशासन सीखने में मदद लती है.
हिमानी शिवपुरी भी सालों से नवरात्रि का उपवास करती आ रही हैं. उन्होंने बताया था कि एक बार ऑस्ट्रिया में टिप्स की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान भी उनका नवरात्रि का व्रत था इस दौरान स्पॉटबॉय लगातार उन्हें फ्रूट्स और जूस देता रहता था. उन्होंने कहा था अपने देश में तो साबूदाने की खिचड़ी बना सकते हैं लेकिन विदेशों में व्रत में फल ही सहारा होते हैं. हालांकि हिमानी डायबिटीज की वजह से पूरे नौ दिन के व्रत नहीं करतीं लेकिन पहला और आखिरी उपवास जरूर रखती हैं.
मिताली नाग भी नवरात्रि के त्योहार को धूमधाम से मनाती हैं. उन्होंने बताया था कि वे कॉलेज के दिनों से ही नवरात्रि के व्रत रखती आ रही हैं. वे पहला और आखिरी उपवास करती हैं. शूटिंग के दौरान वे नवरात्रि पर फलाहार लेती हैं और अगर शूटिंग नहीं है तो वे निर्जला उपवास करती हैं. वे नवरात्रि पर दुर्गा सप्तशती का पाठ भी करती हैं और अष्टमी पर कंजक पूजन भी करती हैं.
भोजपुरी फिल्मों के साथ ही टीवी पर अपनी अदाकारी का जादू चला रही मोनालिसा नवरात्रि पर व्रत रखती हैं. मोनालिसा ने इस बाते में बताया था कि वे निर्जला व्रत रखती हैं और मां दुर्गा का उपवास उन्हें काम करने की शक्ति देता है.
श्रुति पनवर ठाकुर फैमिली से हैं. उन्होंने बताया था कि वे नवरात्रि के व्रत करती हैं. एक्ट्रेस के मुताबिक उपवास रखने से बॉडी डीटॉक्सिफाय हो जाती है और बॉडी की क्लींजिंग भी हो जाती हैं. उन्होंने बताया था कि वे शूटिंग की वजह से पूरे नौ दिन तो व्रत नहीं रखती हैं लेकिन पहले दिन और अष्टमी या नवमी का व्रत जरूर रखती हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस प्रिया आहूजा राजदा भी नवरात्रि के उपवास करती हैं. वे पूरे नौ दिन घर में अखंड दिया भी जलाती है. वे नवरात्रि पर पूरे घर की साफ-सफाई करती हैं और माताजी की मंदिर सजाती हैं.
चारूल मलिक स्कूल के दिनों में 9 दिन के उपवास रखती थी लेकिन एक बार वे बेहोश हो गई थीं जिसके बाद से वे नवरात्रि पर पहला और आखिरी व्रत रखती है लेकिन दुर्गा मां की पूजा हर दिन करती हैं. वे नवरात्रि पर अनाज नहीं खाती और ज्यादा भूख लगने पर उबले आलू खा लेती हैं.