कभी शूटिंग से थप्पड़ मारकर बाहर निकाला गया था ये एक्टर, आज कॉमेडी के दम पर बना ली 300 करोड़ की प्रॉपर्टी
दरअसल हम बात कर रहे हैं कॉमेडी के सरताज कपिल शर्मा की. जी हां आपने बिल्कुल सही नाम पढ़ा. एक वक्त था जब कपिल फिल्मों में नाम बनाने की कोशिश कर रहे थे. ऐसे में एक बार उन्हें ‘गदर’ में काम करने का मौका मिला.
लेकिन फिर सेट पर कपिल शर्मा के साथ एक अजीब घटना घटी. दरअसल उन्हें सेट पर डायरेक्टर ने जोरदार तमाचा जड़ था और वहां से बाहर भी निकाल दिया था.
दरअसल कपिल ने इसका जिक्र अपने शो पर ही किया था. उन्होंने बताया था कि, ‘एक बार उनके पिता ने उन्हें सलाह दी थी कि अगर वो एक्टर बनना चाहते हैं तो उन्हें गदर के सेट पर जाना चाहिए. लेकिन वहां से मुझे निकाल दिया गया.'
वहीं टीनू आनंद ने मुकेश खन्ना से बाक करते हुए बताया था कि, 'मैं कैमरे पर था. जब फ्रेम को देख रहा था, तो मैंने एक आदमी को दूसरी दिशा में भागते देखा. मैंने उन्हें बुलाया और पूछा कि ऐसा क्यों किया. फिर दोबारा शॉट लिया तो देखा कि वो फिर उलटी दिशा में दौड़ रहा है.'
वहीं कपिल शर्मा की इस हरकत से टीनू आनंद बेहद गुस्सा हो हए और वो उन्होंने कपिल के पास जाकर उन्हें एक तमाचा जड़ दिया और सेट से बाहर भी निकाल दिया..'
बता दें कि इसके बाद कपिल 'द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज' का हिस्सा बने और शो को जीता. यहां से उनकी सफलता का सफऱ शुरू. आज वो कॉमेडी किंग कहलाते हैं.
कपिल ने 'किस किसको प्यार करूं' और ‘फिरंगी’ जैसी फिल्मों में काम भी किया है. वहीं डीएनएइंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार कपिल आज करीब 300 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है.