Naagin 7: एकता कपूर के 'नागिन 7' में इस बार कौन बनेगा 'नागराज'? रेस में करणवीर मेहरा से विवियन तक ये एक्टर्स हैं शामिल
एक्टर अंकित मोहन पहले भी नागिन सीरियल में नजर आ चुके हैं. हालांकि फैंस की इच्छा है कि नागिन 7 में भी अंकित नजर आए. देखने वाली बात होगी कि क्या अंकित मोहन नागिन 7 में नागराज बनते हैं या नहीं.
बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा भी नागिन 7 में नागराज बनने की रेस में शामिल हैं. वैसे करण काफी समय से किसी टीवी सीरियल में नजर नहीं आए हैं.
करणवीर अगर नागिन 7 में नजर आते हैं तो शो की टीआरपी में भी तेजी आ सकती है.
नागिन 7 में नागराज बनने की रेस में तुषार खन्ना का नाम सबसे आगे चल रहा है. हालांकि ना तो एक्टर ना मेकर्स ने इस बारे में कुछ भी कंफर्म किया है.
जैन इमाम टीवी की पॉपुलर एक्टर हैं और उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. जैन का नाम भी नागिन 7 के नागराज बनने की लिस्ट में शामिल है.
बिग बॉस 18 के फर्स्ट रनर अप रहे विवियन डिसेना को भी फैंस नागिन 7 में लीड किरदार निभाते देखना चाहते हैं. विवियन टीवी के काफी फेमस एक्टर हैं अगर वे नागिन 7 से जुड़ते हैं तो इस शो की टीआरपी सातवें आसमान पर पहुंच सकती है.
अंकित गुप्ता को भी फैंस नागिन 7 में लीड रोल में देखना चाहते हैं. बता दें कि अंकित और प्रियंका चाहर चौधरी के रिलेशनशिप में होने के रूमर्स हैं. वहीं प्रियंका का नाम भी कई बार नागिन 7 के लिए सामने आ चुका है. अगर ये जोड़ी शो में लीड किरदार निभाती है तो फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं होगा और इसका फायदा शो की टीआरपी को भी मिलेगा.
फिलहाल ये तो कंफर्म नहीं है कि इन सितारों में से कौन नागिन 7 में नागराज के किरदार में दिखेगा लेकिन खबरें हैं कि नागिन 7 की पहली झलक 26 फरवरी को सामने आएगी. मेकर्स शो का टीजर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं.