Ginni Chatrath Birthday: वाइफ गिन्नी के जन्मदिन पर रोमांटिक हुए कपिल शर्मा, तस्वीरें शेयर कर बोले - ‘हैप्पी बर्थडे हमसफर’
कपिल शर्मा ने अपनी वाइफ गिन्नी चतरथ को बर्थडे विश करने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की.
इन तस्वीरों में कपिल ने गिन्नी के साथ बिताए कुछ सुनहरे पलों की झलक फैंस को दिखाई. ये तस्वीरें दोनों के ट्रिप की हैं.
कपिल और गिन्नी इन फोटोज में कभी प्लेन में तो कभी खूबसूरत लोकेशन्स पर एक-दूसरे के साथ पोज देते नजर आए. तस्वीरें शेयर कर कपिल ने लिखा – ‘हैप्पी बर्थडे हमसफर..’
बता दें कि कपिल और गिन्नी ने कई साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. इसके बाद दोनों ने साल 2018 में शादी रचाई थी.
कपिल और गिन्नी की शादी पंजाब में बेहद ग्रैंड फंक्शन में हुई थी. जिसमें उनके दोस्त और परिवारी शामिल हुए थे.
वहीं आज कपिल और गिन्नी दो बच्चों एक बेटी और एक बेटे के पेरेंट्स हैं. जो काफी क्यूट हैं. इनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कपिल शर्मा इन दिनों अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा’ शो में नजर आ रहे हैं. जिसमें अभी तक कई बड़े सितारे शिरकत कर चुके हैं.