डार्क सर्कल से परेशान हैं निया शर्मा, कहा- बिना मेकअप घर से निकलना मुश्किल, फीलर्स वालों को कोसा
दरअसल निया शर्मा ने पिंकविला के एक पॉडकास्ट में अपने ब्यूटी सीक्रेट्स शेयर किए थे. एक्ट्रेस ने कहा था कि रियल लाइफ में वो अपने मैं डार्क सर्कल से काफी परेशान हैं. क्योंकि चेहरे से मेकअप उतारने के बाद उनके डार्क सर्कल साफ दिखते हैं.
इसको लेकर निया ने कहा था कि, ‘मुझे बहुत खराब फील होता है. मेरे डार्क सर्कल नहीं जाते. मुझे समझ नहीं आता कि मैं क्या करुं. मैं घर में ऐसी दिखती हूं कि उस तरह से मैं बाहर नहीं निकल सकती.’
एक्ट्रेस ने बताया कि, ‘बाहर तो मैं बहुत तैयार होकर निकलती हूं, नहीं तो मैं घर में भिखारी लगती हूं. मैं भी फीलर्स करा सकती हूं, लेकिन जो मैंने कहा उस पर अडिग हूं. क्योंकि मैं कभी इन चीजों से डील नहीं कर पाती हूं.
निया ने कहा कि, ‘फीलर्स करा सकती हूं लेकिन मैंने नहीं करवाए. क्योंकि ये अगर एक बार कराया तो हर तीन महीने बाद कराना पड़ेगा, इसका कोई परमानेंट इलाज नहीं है
एक्ट्रेस ने बताया कि ‘मैं अपने डार्क सर्कल मेकअप के साथ मैनेज कर लेती हूं. मैं प्रेजेंटलब दिखतr हूं, मुझे इतना ही चाहिए.
निया के अनुसार आज के दौर में ब्यूटी स्टैंडर्ड बहुत हाई है, इसका कोई लिमिट नहीं है. एक बार इसमें घुस गए तो बाहर नहीं आ पाओगे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो निया शर्मा को आखिरी बार टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में देखा गया था. जहां एक्ट्रेस कुकिंग करती हुई नजर आती हैं.