शानदार इंटीरियर और लग्जरी फर्नीचर से सजा है कपिल शर्मा का कनाडा वाला कैफे, तस्वीरें देख फटी रह जाएंगी आंखें
कपिल शर्मा ने कुछ दिन पहले ही KAP'S CAFE का उद्घाटन किया था. जिसके बाद कॉमेडियन की पत्नी गिन्नी ने इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
इसके अलावा KAP'S CAFE के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर भी कैफे की इनसाइड झलक देखने को मिली. कपिल का ये कैफे अंदर से बहुत खूबसूरत और लग्जरी नजर आया.
कपिल ने अपने कैफे को पेस्टल ग्रीन और गोल्डन कलर से सजाया हुआ है. वहीं कैफे के अंदर का फर्नीचर गुलाबी और गोल्डन कलर का है. जो इसके लुक में चार चांद लगा रहा है.
कपिल और गिन्नी के इस कैफे को शानदार फर्नीचर के अलावा पेंडेंट लाइट और फूलों से भी डेकोरेट किया गया है.
इनके अलावा कैफ की दीवारों पर आपको कई सुंदर और महंगी पेंटिग्स भी देखने को मिलेगी. ये तस्वीरें कई दिनों से सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
इसके साथ ही कैफे में आपको टोफू पनीर बोल, लेन्टिल्स सुपरफूड बोल, ग्रीक बोल, बुरीटो ब्लिस बोल और मैक्सिकन बोल का भी स्वाद चखने को मिलेगा.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कपिल इन दिनों 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे सीजन को होस्ट कर रहे हैं. जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू की भी वापसी हुई है.