एक फैसले ने तबाह कर दिया 'गोपी बहू' का करियर, अब इतनी बदल गई हैं जिया मानेक
जिया मानेक ने जब साथ निभाना साथिया को छोड़ा तो शो को काफी नुकसान हुआ था और साथ ही साथ उनके करियर को भी भारी नुकसान हुआ.
जिया ने ये शो क्यों छोड़ा था, इस सवाल का जवाब आज भी लोग जानना चाहते हैं. इस बारे में कई तरह की बातें कही गईं लेकिन सच बहुत कम लोगों को ही पता है.
आपको बता दें जिया ने साथ निभाना साथिया को डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के लिए छोड़ा था.
जिया ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो संस्कारी बहू की भूमिका निभाने-निभाते थक चुकी थीं. ऐसे में उन्होंने झलक दिखला जा में भाग लेने का जोखिम लिया.
एक्ट्रेस ने कहा कि मेकर्स नहीं चाहते थे कि वो शो छोड़ें और उन लोगों ने उन्हें मनाने की बहुत कोशिश की थी.
जिया मानेक अपनी जिद पर अड़ी रहीं और झलक दिखला जा का हिस्सा बन गईं. शो में उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस दी, फिर डिसक्वालिफाई हो गईं.
उसके बाद जिया को जीनी और जूजू, मनमोहिनी, तेरा मेरा साथ रहे जैसे शोज में देखा गया, लेकिन पहले जैसा जादू नहीं चला पाईं.