'शाका लाका बूम बूम' से 'शरारात' तक, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के बाद इन शोज के रीबूट की हो रही डिमांड
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 25 साल के बाद टेलीविजन के रिबूट वर्जन में आने वाला है. स्मृति ईरानी इस शो से काफी सालों के बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने वाली है. शो के पहले एपिसोड का टेलिकास्ट 29 जुलाई को होने वाला है. इसके बाद से इन शोज के रीबूट वर्जन्स की भी फैंस मांग कर रहे हैं, जिनके बारे में आगे जानेंगे
'शाका लाका बूम बूम' इस शो ने बच्चों की इमैजिनेशन्स को एक नई उड़ान दी. एक पेंसिल से जो भी बनाए, वो असली बन जाए. इस यूनिक कॉन्सेप्ट ने बच्चों का दिल ही जीत लिया था. संजू और उसकी टीम को आज भी लोगों को याद है.
टीवी सीरियल 'सोनपरी' फैंटसी से भरा शो हुआ करता था. यह शो किसी सपने से कम नहीं था. फ्रूटी और सोनपरी की दोस्ती, मैजिकल से भरी स्टोरीज और मजेदार एपिसोड उस दौर के हर बच्चे के दिल और यादों में बसी हुई हैं.
'पवित्र रिश्ता' टेलीविजन शो ने मिडल क्लास फैमिली की सादगी और स्ट्रगल को बड़े ही प्यार और इमोशन्स के साथ पेश किया थआ. अर्चना और मानव की लव स्टोरी आज भी लोगों के दिलों में बसी है.
शो 'कुमकुम - एक प्यारा सा बंधन' ने फैमिली रिलेशनशिप, प्यार और तकरार को काफी इमोशनल नजरिए से दिखाया था.
एकता कपूर का 'कसौटी जिंदगी की' शो साल 2000 के समय के हिट शोज में से एक था. इसमें रोमांस, ड्रामा, और ट्विस्ट की भरमार थी. उस समय इस शो को लेकर ऑडियन्स में काफी क्रेज हुआ करता था.
'शरारत' एक हल्का-फुल्का मैजिकल कॉमेडी शो था जो खासकर टीनएजर्स को काफी ज्यादा पसंद आया था. इस शो में जिया, नानी और मम्मी वाले तीन जनरेशन्स की जादूगरनियों का मजेदार कॉन्सेप्ट था.