Kishwer Merchantt Photos: गर्लफ्रेंड नंदिनी से ज्यादा ग्लैमरस हैं मानिक की मां, पिंक मोनोकिनी में किश्वर मर्चेंट का ग्लैम लुक
हाल ही में किश्वर मर्चेंट ने पिंक मोनोकिनी में अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं. किश्वर का यह लुक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.
फ्लफी स्लीव्स के साथ डीप नेक मोनोकीनी में किश्वर बेहद हॉट लग रही हैं.
तस्वीरों पर कमेंट करते हुए दर्शकों का मानना है कि मानिक की मां तो उनकी गर्लफ्रेंड से भी ज्यादा हॉट हैं.
दरअसल 'कैसी है यारियां का सीजन 4' वूट पर स्ट्रीम किया जा चुका है. इस शो में किश्वर पार्थ समथान की मां के किरदार में नजर आ रही हैं.
इस शो में किश्वर का किरदार काफी अहम है. वह शो में मानिक मल्होत्रा की मां के किरदार में जान भरती नजर आ रही हैं. किश्वर के किरदार का नाम विरोनिका रखा गया है.
विरोनिका का ये किरदार काफी बोल्ड और नेगेटिव है. लेकिन फिर भी दर्शकों की ओर से किश्वर को बेशुमार प्यार मिल रहा है.
सोशल मीडिया पर लगातार एक्ट्रेस की वेकेशन की तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं. किश्वर अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखती हैं और अपनी सेक्सी फिगर को मेंटेन रखती हैं.