Mouni Roy Luxurious Look: लाखों के बूट्स पहन रेगुलर ऑउटफिट को ऐसे लग्जरी टच देती हैं मौनी रॉय, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
अब आप सोच रहे होंगे मौनी रॉय के इस लुक में ऐसा क्या खास है जो इसे हम लग्जरियस लुक्स में गिन रहे हैं.
जानकारी के लिए बता दें मौनी रॉय का यह लुक भी लग्जरियस है साथ ही जिस किरदार में वह बैठी हैं वह भी आईकॉनिक है.
सबसे पहले बात करते हैं मौनी रॉय के इस लुक को एक्सपेंसिव टच देते इन बूट्स की... मौनी रॉय के इन बूट्स की कीमत 50 हजार या 60 हजार नहीं बल्कि पूरे ₹2,15,000 है. मौनी के ये जूते लग्जरियस ब्रांड शेनेल के हैं.
अब बात करते हैं मौनी रॉय के लुक की तो जानकारी के लिए बता दें मौनी रॉय इन तस्वीरों में 'वेडनेसडे' से जेन्ना ओर्टेगा का लुक अपनाती नजर आई हैं.
मौनी रॉय ने अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि- ऑब्सेसिंग ओवर वेडनेसडे...
मौनी रॉय पर 'वेडनेसडे' सीरीज का क्रेज चढ़ा नजर आ रहा है. एक्ट्रेस का गोथिक लुक फैंस को खूब डरा रहा है.
केवल लुक ही नहीं बल्कि मौनी रॉय के लग्जरियस बूट्स का प्राइस सुनकर भी फैंस काफी शॉक्ड नजर आ रहे हैं.