Divyanka Tripathi -Vivek Dahiya: तोहफे में लिखी कविता ने जोड़ा दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया का दिल, देखें इनकी वेडिंग एल्बम
आज हम आपके लिए दिव्यंका त्रिपाठी और विवेक दहिया की शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें तो लाए ही हैं साथ ही हम इनकी खूबसूरत लव स्टोरी के भी किस्से आप तक पहुंचाएंगे .
दिव्यंका त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि विवेक दहिया द्वारा तोहफे में लिखी एक कविता ने उन्हें उनका दीवाना बना दिया था. इस कविता को सुनने के बाद वह उन्हें अपना दिल दे बैठी थीं.
दिव्यंका त्रिपाठी की मानें तो जिस अंदाज में विवेक दहिया ने उनको वह कविता पढ़कर सुनाई थी, उसी वक्त उन्होंने उनसे शादी करने का फैसला ले लिया था.
दिव्यंका त्रिपाठी को दुल्हन के लिबास में देखने के लिए हर एक फैन पागल हो रहा था. और जैसे ही दिव्यंका ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी शादी की तस्वीरें साझा की तो हर तरफ़ सिर्फ उनकी चर्चा होने लगी.
दिव्यांका और विवेक दहिया ने साल 2016 में जुलाई के महीने में शादी रचाई थी. इनकी वेडिंग काफी रॉयल फील दे रही थी.
'ये हैं मोहब्बतें' के सेट से शुरू हुई इस दीवानगी ने इन दोनों को जन्मों जन्मों के लिए शादी के बंधन में बांध दिया.
दिव्यंका त्रिपाठी की आंखों में विवेक के लिए प्यार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. शादी के 6 साल बाद भी ये कपल अपनी मैरिड लाइफ़ को रोमांटिक बनाए रखने के लिए काफी स्पेशल और रोमांटिक चीजें करता नजर आता है.