Shark Tank India 2: पारुल गुलाटी को शो से मिला इतने करोड़ का चेक, बोलीं- एक दिन 50 करोड़ होगी वेल्यू, देखें फोटोज
एक्ट्रेस पारुल गुलाटी ने शार्क टैंक शो में अपना टैलेंट शो कर के सभी इंवेस्टर्स को इंप्रेस किया. साथ ही 1 करोड़ का अमाउंट भी अपने बिजनेस के लिए हासिल किया.
एक्ट्रेस ने इस खबर को अपने फैंस के साथ शेयर किया. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'मुझे ये चेक मिला, आप सभी के साथ मैं इसे शेयर करना चाहती हूं.'
उन्होंने लिखा- 'अपने बिजनेस के लिए मैंने ये अवसर पा लिया. मैं बेहद खुश हूं. मेरी मेहनत रंग लाई है. शार्क टैंक की वजह से ये मौका मिला है.'
शार्क टैंक में मोटी रकम हासिल कर उन्होंने कहा- 'किसने सोचा था कि एक दिन मेरे बिजनेस की वैल्यू 50 करोड़ हो जाएगी. '
अमित जैन के लिए एक्ट्रेस पारुल ने लिखा- 'आप मेरे असल के हीरो हैं, इसलिए नहीं कि आपने मुझे इस शो में बेस्ट डील दी, बल्कि इसलिए भी कि आप और आपकी टीम मेरे साथ है. आपने मुझे बहुत सपोर्ट किया.'
उन्होंने आगे लिखा, 'आपने मुझे मेरे मुश्किल समय में बहुत सपोर्ट किया. मैं नहीं जानती कि आपमें से कितने लोगों को याद हो, कि जब मैं पेमेंट्स को लेकर परेशानी झेल रही थी तब आपकी टीम ने ही मेरा साथ दिया था.'