Tv की 'झांसी की रानी' ने सुंदर दिखने के लिए मांगी मन्नत, फिर मंदिर जाकर किया ये काम
ये हसीना कोई और नहीं बल्कि उल्का गुप्ता हैं. एक्ट्रेस ने जी टीवी के पॉपुलर शो झांसी की रानी में काम कर खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी.
उल्का ने कई इंटरव्यू में बताय़ा है कि उन्हें स्किन टोन की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
नवभारत टाइम्स के अनुसार एक वक्त ऐसा भी आया जब उल्का ने गोरा दिखने के लिए भगवान से मन्नत मांगी. उसके बाद उन्होंने मंदिर में जाकर 108 परिक्रमा भी की थी.
उल्का के अनुसार उनके अंकल-आंटी उन्हें अक्सर फेयरनेस क्रीम लगाने के लिए कहा करते थे. उन्होंने वो भी ट्राई किया लेकिन कुछ नहीं हुआ. उल्का ने इंटरव्यू में बताया कि लोग जताया करते थे कि वो सुंदर नहीं हैं.घर के बड़े लोग उन्हें धूप में जान से मना किया करते थे.
उल्का ने इंटरव्यू में बताया कि लोग जताया करते थे कि वो सुंदर नहीं हैं.घर के बड़े लोग उन्हें धूप में जान से मना किया करते थे.
कुछ लोग कहा करते थे कि चाय मत पीना वरना काली हो जाओगी. लोग उन्हें कहा करते थे अपना रंग देखा है और बॉडी टाइप को देख बोला करते थे कि कुछ खाती क्यों नहीं.
मेकअप आर्टिस्ट तो उल्का को गोरा दिखाने के लिए खूब फाउंडेशन लगाते थे. कास्टिंग डायरेक्टर कहा करते थे कि इस रंग पर तुम्हें काम नहीं मिलेगा. एक्ट्रेस ने कहा कि स्किन कलर की वजह से उन्हें कई रोल गंवाने पड़े.