Jasmin Bhasin Birthday: अली गोनी से पहले इन सितारों के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं जैस्मिन! लिस्ट में हैं बड़े नाम
इस बात में कोई दो-राय नहीं है कि, टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. हालांकि, वह अपने प्रोफेशनल फ्रंट से ज्यादा कई बार अपनी निजी जिंदगी को लेकर लाइमलाइट बटोर चुकी हैं.
उन्होंने साल 2015 में टीवी शो ‘टशन-ए-इश्क’ से छोटे पर्दे पर एंट्री मारी थी. इन 7 सालों में उन्होंने अपने अफेयर को लेकर हमेशा हेडलाइंस में अपनी जगह बनाई है.
जैस्मिन भसीन के अफेयर्स की लिस्ट में सूरज वाधवा (Suraj Wadhwa) का नाम सबसे ऊपर है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में सूरज का जिक्र करते हुए कहा था कि, उन्होंने एक्ट्रेस का हमेशा सपोर्ट किया है. कथित तौर पर दोनों ने एक-दूसरे को कुछ सालों तक डेट किया था, लेकिन माना जाता है कि, जैस्मिन ने साल 2019 में सूरज से अपने रास्ते अलग कर लिये थे.
कोरियोग्राफर पुनीत पाठक (Punit Pathak) का भी नाम जैस्मिन भसीन के साथ जुड़ चुका है. कहा जाता है कि, उनके बीच रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ में नजदीकियां बढ़ी थीं, लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा वक्त तक टिक नहीं पाया था और वे अलग हो गए थे.
जैस्मिन भसीन ने ‘दिल से दिल तक’ में दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ स्क्रीन शेयर किया था. कोई शक नहीं है कि, उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था, लेकिन रियल लाइफ में भी उनका नाम जुड़ चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैस्मिन और सिद्धार्थ ने कथित तौर पर एक-दूसरे को डेट किया था, लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा नहीं चल पाया था.
सिद्धार्थ, पुनीत और सूरज के बाद जैस्मिन भसीन को आखिरकार अली गोनी (Aly Goni) में प्यार मिला. दोनों की दोस्ती ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ शो में हुई थी, लेकिन दोनों को प्यार रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में हुआ था.
शो से निकलने के बाद से ही दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. आए दिन उनकी शादी को लेकर भी खबरें सामने आती रहती हैं, लेकिन दोनों हमेशा इसे खारिज करते रहते हैं.