दुल्हन बनी ईशा मालवीय, इस एक्टर संग की 'शादी', प्यार में डूबी एक्ट्रेस की फोटोज वायरल
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 21 Sep 2025 04:09 PM (IST)
1
ईशा मालवीय इन दिनों काफी चर्चे में हैं.
2
हाल ही में ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर ब्राइडल लुक में एक्टर के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
3
दरअसल ईशा मालवीय की ये तस्वीरें उनके न्यू सॉन्ग की हैं.
4
जिसमें वो एक्टर अक्षय खरोडिया के साथ नजर आ रही हैं.
5
ईशा और अक्षय का नया गाना 'लगे रब वरगा' रिलीज हुआ है जिसे बी प्राक ने गया है.
6
हालांकि, की ये गाना पहले ही रिलीज हो चुका था लेकिन दोनों ने अपनी तस्वीरें अब शेयर की हैं.
7
फोटोज की बात करें तो ईशा और अक्षय की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
8
दोनों साथ में काफी खुश नजर आ रहे हैं.
9
ईशा और अक्षय की ये तस्वीरें फैंस को भी बेहद पसंद आ रही हैं. दुल्हन बनी ईशा पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. ईशा ने जींस के साथ ब्लाउज और दुप्ट्टा कैरी किया है. साथ ही हैवी जूलरी वियर की है.
10
साथ ही सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही हैं.