In Pics: Bff की मेहंदी सेरेमनी में इमोशनल हुई Kishwer Merchant , फोटोज शेयर कर कही ये बात
किश्वर मर्चेंट इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं. और जल्द ही मां बनने वाली हैं. हाल ही में वो अपनी बेस्ट फ्रेंड गुरनीत सिंह सिंधु की मेहंदी में मस्ती करती हुई नजर आई हैं. वहीं इससे पहले किश्वर और उनके पति सुयेश राय गुरनीत के रोका सेरेमनी में दिखाई दिए थे. जहां दोनों ने उनके लिए गाना भी गाया था. इसकी झलकियां शेयर करते हुए किश्वर ने लिखा था कि, मिन्स मैं आपके लिए बहुत खुश हूं, ये इतना जबरदस्त है... ज्यादा टाइप नहीं करूंगी क्योंकि आप पहले ही देख चुकी हैं कि मैं आपके और सनी के बारे में कैसा महसूस करती हूं. और सनी परिवार में आपका बहुत प्यार से स्वागत करती हूं.. भगवान आप लोगों को हमेशा और हमेशा के लिए आशीर्वाद दें. वहीं अब गुरनीत की मेहंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें किश्वर ने शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है.
दरअसल गुरनीत किश्वर की बेस्ट फ्रेंड है जो जल्द ही शादी करने वाली है. किश्वर ने अपनी आईजी स्टोरी पर गुरनीत की मेहंदी सेरेमनी की कुछ झलकियां शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में किश्वर ने एक पिंक कलर की ड्रेस पहनी हुई है. जिसमें वो काफी सुंदर लग रही हैं.
वहीं इसके साथ ही किश्वर ने अपनी बेस्टी के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया. इसमें किशवर ने लिखा कि, मिन्स बीसी आपकी आज शादी हो रही है. केवल आप और मैं जानते हैं कि हम किस चीज से गुजरे हैं, तो क्या हुआ अगर मैं प्रेग्नेंच हूं, निश्चित रूप से, मैं आउंगी, अगर मेहंदी पर ना भी आई तो शादी में आऊंगी. ये हम दोनों के लिए भावनाओं का एक रोलर कोस्टर है.
image 7
इस दौरान किश्वर पति सुयश राय के साथ पोज देती हुई नजर आईं. इस तस्वीर पर उन्होंने लिखा कि, मेरा फेवरेच सुयेश राय.
वहीं 24 जुलाई, 2021 को किश्वर मर्चेंट ने गुरनीत के लिए अपने दोस्तों, प्रियंका तालुकदार और अदिति मेहता के साथ एक बैचलर पार्टी की थी.
किश्वर ने एक फोटो में गुरनीत की मेहंदी भी दिखाई है.